` बेटियों की लोहड़ी के समागमों में बेटियों को बचाने और शिक्षित करने की ज़रूरत पर जोर
Latest News


बेटियों की लोहड़ी के समागमों में बेटियों को बचाने और शिक्षित करने की ज़रूरत पर जोर

‘DHIAN DI LOHRI’ ORGANIZED FOR GENERATING AWARENESS AMONGST PEOPLE FOR SAVING GIRL CHILD share via Whatsapp

‘DHIAN DI LOHRI’ ORGANIZED FOR GENERATING AWARENESS AMONGST PEOPLE FOR SAVING GIRL CHILD


·        MLA PARGAT SINGH AND SDM-I PRESIDES OVER SEPARATE FUNCTIONS TO DISSEMINATE MESSAGE AGAINST FEMALE FOETICIDE


विधायक परगट सिंह और उप-मंडल मैजिस्ट्रेट ने कन्या भूर्ण हत्या के विरूद्ध कमर कसने का दिया न्योता

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
छावनी से विधायक स. परगट सिंह ने आज लोगों को न्योता दिया कि बेटियों को बचाने के साथ साथ शिक्षित करके उनको देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में बराबर का हिस्सेदार बनने का अवसर दें । आज जमशेर गांव के सरकारी स्कूल में बेटियों की लोहड़ी मनाने के लिए कराये गये समागम की अध्यक्षता करते हुए स. परगट सिंह ने कहा कि भारत को विश्व का प्रमुख देश बनाने के लिए जरूरी है कि बच्चियों को शिक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि बेटियों की लोहड़ी एक बढिय़ा प्रयास है जिससे बेटियों की तकदीर बदलने में सहायता होगी। उन्होंने पूरे वर्ष ऐसे प्रयास करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि इससे बेटी बचाओ, बेटी पढाओं का संदेश घर-घर तक पहुंचाने में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समागम हमारे महान गुरू जी द्वारा महिलओं का सत्कार करने का संदेश दिया गया है जिस लिए हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने गुरू के दिखाए गए रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बड़ी गर्व वाली बात है कि आज लड़कियां समाज के हर क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा, खेल या कोई भी अन्य हो में कई महत्वपूर्ण प्राप्तियां की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गए इस प्रयासों प्रशंसा की और जोर देकर कहा कि ऐसे प्रयास पूरे वर्ष चलने चाहिएं । इस तरह से विशेष ज़रूरतों वाले बच्चियों के साथ लोहड़ी मनाने के लिए अजीत सिंह फाउंडेशन की तरफ से जिला रेड क्रास की सहायता से स्थानीय विरसा व्यवहार में एक समागम कराया गया जिस में उप9मंडल मैजिस्ट्रेट संजीव शर्मा मुख मेहमान के तौर पर आये । अपने संबोधन में उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे समागम कराया जाना आज समय की ज़रूरत है जिससे कन्या भूर्ण हत्या के विरूद्ध लोगों को जागरूक किया जा सके और लड़कियों के सर्व समर्थकी विकास को विश्वसनीय बनाया जा सके । इस समागम में विरसा व्यवहार के सचिव कैप्टन इन्द्रजीत सिंह धामी, जिला शिक्षा अधिकारी राम पाल सैनी, जिला प्रोग्राम अधिकारी नरिन्दर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल अवस्थी, रमनप्रीत कौर और अन्यर भी उपस्थित थे ।

‘DHIAN DI LOHRI’ ORGANIZED FOR GENERATING AWARENESS AMONGST PEOPLE FOR SAVING GIRL CHILD

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी