इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर लंबे समय से नेता सुशील कुमार शिंदे के पोते शिखर पहरिया को डेट कर रही हैं और अब लगता है कि उनके परिवार ने भी इस रिलेशनशिप को मंजूरी दे दी है क्योंकि आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म डियर जिंदगी की स्क्रीनिंग में कपूर परिवार के साथ शिखर पहरिया भी नजर आए। सोशल मीडिया पर जाह्नवी और शिखर की कई तस्वीरें वायरल हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाल ही में अटकलें थीं कि सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की प्राइवेट लाइफ को लेकर श्रीेदेेवी काफी नाराज थीं लेकिन अब लगता है कि उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। जाह्नवी अपने माता-पिता और ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक ही कार में फिल्म स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचीं। कार में आगे की सीट पर बोनी कपूर बैठे थे, जबकि पीछे वाली सीट पर बीच में जाह्नवी और उनके एक साइड शिखर व दूसरे साइड श्रीदेवी बैठी थीं। ऐसे में यही लग रहा है कि श्रीेदेवी ने शिखर के साथ जाह्नवी के रिलेशनशिप को मंजूरी दे दी है।