` बैंकिंग धोखाधड़ी सॉफ्टवेयर को लेकर CBI ने राज्यों को किया अलर्ट

बैंकिंग धोखाधड़ी सॉफ्टवेयर को लेकर CBI ने राज्यों को किया अलर्ट

CBI alerts states on banking fraud software share via Whatsapp

CBI alerts states on banking fraud software

न्यूज डेस्क:
सीबीआई ने इंटरपोल की सूचना के आधार पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तथा केंद्रीय एजेंसियों को बैंकिंग ट्रोजन सॉफ्टवेयर के बारे में सतर्क किया है। यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को कोविड-19 से संबंधित गलत लिंक डाउनलोड करने के लिए लुभाता है और फिर मोबाइल से डेटा चोरी करता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ट्रोजन एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो दिखने में तो सही लगता है, लेकिन यदि इसे चलाया जाता है तो इसके नकारात्मक प्रभाव होते हैं और इसका इस्तेमाल हैकर कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार सरबेरस नामक बैंकिंग ट्रोजन के माध्यम से कोविड-19 महामारी का फायदा उठाकर किसी उपयोगकर्ता को ऐसे लिंक डाउनलोड करने के लिए एसएमएस भेजे जाते हैं, जिनमें हैक करने वाले सॉफ्टवेयर हैं। ट्रोजन डाउनलोड करने पर यह क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे वित्तीय डेटा की चोरी कर सकता है।

CBI alerts states on banking fraud software

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post