` बैंक के बाहर खड़ी कार में बम विस्फोट-24 मरे, 60 घायल

बैंक के बाहर खड़ी कार में बम विस्फोट-24 मरे, 60 घायल

Bomb exploded in a car parked outside the bank - 24 killed, 60 injured No terrorist organization took responsibility for the attack share via Whatsapp

किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्‍मेदारी

 काबुल: अफगानिस्‍तान के हेलमंद राज्‍य की राजधानी के लश्कर गाह शहर में हुए एक बैंक के बाहर स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे खड़ी एक कार में बम ब्‍लास्‍ट होने से कम से कम 24 लोग मारे गए और 60 से ज्‍यादा लोग घायल होने का समाचार है। राज्‍य के गर्वनर उमर जाक ने कहा, घायलों में नागरिक और सेना के लोग हैं। धमाका एक बैंक के बाहर हुआ जहां लोग अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए थे। धमाके वाली जगह देश की राजधानी काबुल से करीब 550 किलोमीटर की दूरी पर है। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्‍तान में पिछले कुछ महीनों से कार के जरिए किए जाने वाले आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 31 मई को राजधानी काबुल में एक कार में आत्मघाती बम धमाका हुआ था, जिसमें 80 लोग मारे गए और 350 घायल हो गए थे। धमाका जर्मन मिशन के पास हुआ था, जिसमें 50 मीटर दूरी पर स्थित भारतीय दूतावास की इमारत को भी नुकसान पहुंचा। 13 मार्च को एक बस में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली थी। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब तालिबान ने वार्षिक बसंत उत्सव की आधिकारिक शुरुआत से पहले हमले तेज कर दिए थे।

Bomb exploded in a car parked outside the bank - 24 killed, 60 injured No terrorist organization took responsibility for the attack

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post