` बैंक से नहीं मिले पैसे, घर का गेहूं बेचकर किया मां का अंतिम संस्कार
Latest News


बैंक से नहीं मिले पैसे, घर का गेहूं बेचकर किया मां का अंतिम संस्कार

The bank dont gave money, the mother of the funeral home by selling wheat share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बाराबंकी: बड्डूपुर इलाके के बड़ागांव निवासी एक व्यक्ति की मां के निधन पर उसे अंतिम संस्कार के लिए बैंक से पैसा नहीं मिला। बैंक कर्मचारियों ने उससे दूसरे दिन आने की बात कही। इसके बाद दूसरे से उधार रुपये लेकर उसने मां का अंतिम संस्कार किया। बड्डूपुर इलाके के ग्राम बड़ागांव के निवासी छोटेलाल की मां सुखदेई का सोमवार शाम को देहांत हो गया। मंगलवार को छोटेलाल मां के अंतिम संस्कार के लिए आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से पैसे निकालने गया। यहां पर कर्मचारियों ने उसे बताया कि वह विड्राल फॉर्म भर कर जमा कर दे उसे पैसे कल दिए जाएंगे। इस पर छोटेलाल ने बैंक कर्मचारियों से मां के अंतिम संस्कार के लिए पैसे देने की बात कही। इसके बाद भी कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा और उसे बिना पैसे दिए वापस कर दिया गया। इसके बाद छोटेलाल ने गांव में एक साथी से कुछ रुपये उधार लेकर व घर में रखा गेहूं बेचकर मां का अंतिम संस्कार किया। ग्राम प्रधान सरोज वर्मा ने बताया कि ग्रामीण बैंक में पिछले एक सप्ताह से ग्राहकों को लौटाया जा रहा है। वहीं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सीनियर मैनेजर मनोज गुप्ता का कहना है कि जितनी नकदी मिल रही है उसे ग्रामीणों को लगातार बांटा जा रहा है। कैश खत्म होने तक जो लाइन में लगता है उसे पैसा जरूर दिया जाता है। छोटेलाल ने मुझे मां के अंतिम संस्कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

The bank dont gave money, the mother of the funeral home by selling wheat

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी