` ब्रह्म मोहिेंद्रा ने नशामुक्ति मुहिम के अंतर्गत 5 जागरूकता वैनों को दिखाई हरी झंडी
Latest News


ब्रह्म मोहिेंद्रा ने नशामुक्ति मुहिम के अंतर्गत 5 जागरूकता वैनों को दिखाई हरी झंडी

BRAHM MOHINDRA FLAGS OFF 5 AWARENESS VANS REGARDING DE-ADDICTION PROGRAMME share via Whatsapp

BRAHM MOHINDRA FLAGS OFF 5 AWARENESS VANS REGARDING DE-ADDICTION PROGRAMME

·        37 NEW OOAT CLINICS SET UP AT CHC LEVEL IN JULY

·    AROUND 100 MORE OOAT CLINICS WILL BE LAUNCHED BY     SEPTEMBER 2018

·        FREE TREATMENT AT ALL GOVERNMENT DE-ADDICTION CENTRES, REHABILITATION CENTRES AND OOAT CLINICS

जुलाई महीने के दौरान सी.एच.सी. स्तर पर खोले गए 37 नये ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक

राज्य में सितम्बर 2018 तक खोले जाएंगे 100 और नये ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक

हर सरकारी नशामुक्ति केंद्र, पुर्नवास केंद्र और ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक में मुफ्त इलाज की सुविधा

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा द्वारा आज 5 आई.ई.सी (इन्फर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन) जागरूकता वैनों की शुरुआत की गई जिससे राज्य के लोगों को सरकार द्वारा चलाए गए नशामुक्ति प्रोग्राम संबंधी अवगत करवाया जा सके। यह अति-आधुनिक वैनें लोगों को नशाखोरी से निजात दिलाने संबंधी इलाज सेवाओं और नशा की आदत के बुरे प्रभावों संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध करवाएँगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए मोहिंद्रा ने बताया कि यह 5 आई.ई.सी वैनें समूचे राज्य में नशामुक्ति प्रोग्राम संबंधी जानकारी देने के इलावा निवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही नशामुक्ति मुहिम संबंधी जानकारी प्रदान करेंगी और उनको इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इन वैनों के लिए एक रूपरेखा तैयार की है जिसके अधीन सभी जि़लों को पाँच भागों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने में हरेक वैन द्वारा राज्य के हर कलस्स्टर के अंदरूनी क्षेत्रों के कम से -कम 30 स्टेशनों (गाँव और ब्लॉक) तक पहुँच करने का काम संपूर्ण किया जायेगा। इसके पीछे उद्देश्य सिफऱ् यह है कि राज्य में नशों की कुरीति से पीडि़त हर नौजवान तक निजी तौर पर पहुँच की जाये और उनको नशाखोरी से छुटकारा दिलाने संबंधी इलाज और काऊंसलिंग की सुविधा की जानकारी दी जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीज़ों को हर सरकारी नशामुक्ति केंद्र, पुर्नवास केंद्र और ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक में मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी ज़रूरी हिदायतें सभी जि़लों को जारी की जा चुकी हैं।मोहिंद्रा ने राज्य में ओ.ओ.ए.टी क्लीनिकों को मिल रही सफलता संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि इन क्लीनिकों की अच्छी कारगुज़ारी के मद्देनजऱ सरकार द्वारा जुलाई महीने के दौरान मोहाली, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट और फिऱोज़पुर जि़लों में 37 नये ऐसे क्लीनिक खोले गए। अब राज्य में कुल 117 ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक मौजूद हैं जो कि नशाखोरी से पीडि़त मरीजों को आसान स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज (ओ.पी.डी) प्रदान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘राज्य के बाकी जि़लों अमृतसर, तरन तारन और मोगा में भी सी.एच.सी.(कम्युनिटी हैल्थ सैंटर) और डिस्पैंसरियों में 100 अन्य ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक सितम्बर 2018 तक खोल दिए जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि जुलाई महीने के दौरान 15782 मरीज़ों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाई गई जो कि पहले से कहीं अधिक है जबकि ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक में अब तक ओपीडी में 537562 मरीजों की आमद हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने सिरिंजों की खुली बिक्री पर लगाई रोक को वापिस ले लिया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एड्ज़ कंट्रोल संस्था (नैको) द्वारा संक्रमक और गंभीर बीमारियों पर काबू पाने के लिए पूरे देश में मुफ़्त सिरिंजें मुहैया करवाई जाती हैं।

BRAHM MOHINDRA FLAGS OFF 5 AWARENESS VANS REGARDING DE-ADDICTION PROGRAMME

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी