रियो डि जेनेरियो: ब्राजील में अमाजोनास राज्य के मनाउस शहर की जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच भडक़े दंगों में कम से कम 60 कैदियों की मौत हो गई। जेल प्रशासन के चीफ ने बताया कि हिंसा ऐमजॉन की राजधानी मनाउस की एक जेल में रविवार को हुई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ड्रग माफियाओं के दो गुटों के बीच टकराव शुरू हुआ। जिसके बाद जेल के अंदर छुपाकर रखे गए हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गई। सूत्रों की मानें तो कई कैदियों की लाशों को जेल की दीवारों के ऊपर से बाहर फेंक दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एडिश्नल फोर्स को मौके पर भेजा गया, लेकिन वह कैदियों को काबू करने में नाकामयाब रही। जिसके बाद स्पेशल ग्रुप ने जेल के हालातों को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि गैंगवार के दौरान 72 कैदियों और कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, गैंगवार साउ पाउलो के फस्र्ट कैपिटल कमांड (पीसीसी) और लोकल क्रिमिनल्स के बीच ड्रग्स को लेकर हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।