` ब्रिटिश पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का निधन

ब्रिटिश पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का निधन

British pop singer George Michael's death share via Whatsapp

लंदन: वैम एल्बम के जरिए नाम कमाने वाले ब्रिटिश पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का निधन हो गया। रविवार को उनके पब्लिसिस्ट ने उनकी मौत की पुष्टि की। जॉर्ज माइकल 53 साल के थे। जॉर्ज के पब्लिसिस्ट सींदि बर्गर ने बताया कि माइकल इंग्लैंड में अपने घर पर थे और वह बीमार भी नहीं थे। उनकी मौत हार्ट फेल होने की वजह से हुई है। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, हम चाहते हैं कि इस मुश्किल और भावनात्मक समय पर उनकी निजता का सम्मान किया जाए। पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा कि माइकल की अचानक हुई मौत संदिग्ध नहीं लगती। हालांकि उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जॉर्ज 1980 और 90 के दशक के स्टार थे। उन्हें अपने शुरुआती दौर में ही वेक मी अप बिफोर यू गो-गो, यंग गन्स (गो फॉर इट)और फ्रीडम से काफी लोकप्रियता मिल गई थी। जॉर्ज को अमेरिका के ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका था। चार दशक से लंबे करियर में उनके 10 करोड़ से भी ज्यादा एल्बम बिके। साल 1999 में माइकल ने एक इंटरव्यू के दौरान यह घोषणा की थी कि वह समलैंगिक हैं। साल 2007 में उन्होंने बताया कि अपने समलैंगिक होने की बात इसलिए छिपायी क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उनकी मां पर क्या असर पड़ेगा।

British pop singer George Michael's death

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post