` ब्रिटेन अाम चुनाव में अाप्रेशन ब्लू स्टार को बनाया चुनावी मुद्दा
Latest News


ब्रिटेन अाम चुनाव में अाप्रेशन ब्लू स्टार को बनाया चुनावी मुद्दा

Election issue created by Aphrodisance Blue Star in UK election share via Whatsapp


-घोषणा पत्र में कश्मीर के राजनीति पर भी चर्चा की गई
लंदनः

अागामी 8 जून को होने वाले अाम चुनाव में ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने आम चुनाव में अमृतसर के ऑपरेशन ब्लू स्टार की जांच को चुनावी मुद्दा बनाया है। लेबर पार्टी ने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टा र में ब्रिटेन की कथित संलिप्तता की स्वतंत्र जांच की मांग को अपने चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी है।
आम चुनाव के लिए लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की ओर से जारी घोषणा पत्र में कश्मीर के राजनीति पर भी चर्चा की गई है। लेबर पार्टी के घोषणा पत्र के कूटनीति वाले हिस्से में कहा गया है, ‘‘लेबर पार्टी साल 1984 में स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई में ब्रिटिश सेना की भूमिका की स्वतंत्र जांच को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ पार्टी ने यह भी कहा कि लेबर सरकार फिलीस्तीनी राष्ट्र को तत्काल मान्यता देगी। इसमें लेबर पार्टी ने कहा है कि हम कश्मीर, लीबिया, नाइजीरिया, सूडान, दक्षिणी सूडान, सोमालिया और यमन समेत अन्य संघर्षरत क्षेत्रों में राजनीतिक समाधान की दिशा में बातचीत का करेंगे।’’ मामले में सिख फैडरेशन यूके के प्रमुख भाई अमरीक सिंह ने कहा कि वे  8 जून से पहले कानूनी दबाव बढ़ाएंगे। ब्रिटिश सरकार अदालतों में सामने आ रही सच्चाई को नजरअंदाज करना चाहेगी, जिसको होने नहीं दिया जाएगा।’’

Election issue created by Aphrodisance Blue Star in UK election

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी