` ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगी 512 केबीपीएस की मिनिमम स्पीड

ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगी 512 केबीपीएस की मिनिमम स्पीड

The minimum speed of 512 kbps and will provide broadband users share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विसेज के यूजर्स को अब उनकी तय डेटा लिमिट समाप्त होने पर भी 64 केबीपीएस की जगह 512 केबीपीएस की मिनिमम डाउनलोड स्पीड मिलेगी। ट्राई ने फिक्स्ड या वायर्ड ब्रॉडबैंड ऑपरेटर्स से हर समय कम से समय 512 केबी प्रति सेकंड  की न्यूनतम डाउनलोड स्पीड सुनिश्चित करने को कहा। मौजूदा समय में उचित उपयोग नीति के तहत असीमित ब्रॉडबैंड प्लान लेने वाले ग्राहकों को आम तौर पर दो जीबी डाटा तक दो एमबी प्रति सेकेंड की गति मिलती है और यदि समय सीमा अवधि शेष रहने से पहले ग्राहक दो जीबी डाटा उपयोग कर लेता है तो बची हुई अवधि के लिए यह गति घटा दी जाती है। ट्राई ने कंपनियों को यह निर्देश पारदर्शिता बढ़ाने और ग्राहकों को उनके डेटा उपयोग पर नजर रखने में मदद के लिए जारी किया है। इसके अलावा उसने कंपनियों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों को उनके डेटा सीमा के 50 प्रतिशत, 90 प्रतिशत और 100 प्रतिशत उपयोग पर उन्हें सूचित करे। ट्राई ने यह भी कहा कि वायर के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवा देने के लिए इस नीति के तहत सेवा प्रदाता को यह सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोडिंग सीमा 512 केबी प्रति सेकंड से कम नहीं हो और यह उसकी डेटा सीमा खत्म होने के बाद भी इतनी ही रहे।

The minimum speed of 512 kbps and will provide broadband users

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post