` ब्‍लूचिस्तान में बम धमाके में 25 की मौत, पाकिस्तान सीनेट के डिप्टी चेयरमैन भी घायल

ब्‍लूचिस्तान में बम धमाके में 25 की मौत, पाकिस्तान सीनेट के डिप्टी चेयरमैन भी घायल

25 killed in blast in blochistan, deputy chairman of Pakistan-parliament also injured share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः पाकिस्तान का ब्लूचिस्तान प्रांत एक बार फिर बम धमाकों से गुंज गया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए धमाकों में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की खबर है। और तकरीबन 37 लोगों के घायल  होने का अनुमान है। इस धमाके में पाकिस्तान सीनेट के डिप्टी चैयरमेन मौलाना अब्दूल गफूर हैदरी भी घायल हो गए है।  पाक मीडिया के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों के परखच्चे उड़ गए।  बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह के आसपास की इमारतें भी हिल गईं। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 50 किमी दक्षिण में स्थित मस्तंग कस्बे मे ये धमाका हैदरी को निशाना बनाकर किया गया था। हैदरी ही हमलावरों के निशाने पर थे। बताया जा रहा है कि हैदरी मस्जिद से शुक्रवार की नमाज के बाद बाहर निकल रहे थे, तभी ये धमाका किया गया। हालांकि अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ग्रुप ने नहीं ली है। पाक मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान सीनेट के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी घायल हुए हैं, पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, वो धमाके की चपेट में सीधे नहीं आए, बल्कि धमाके की वजह से उड़े कांच के टुकड़ों से वो घायल हुए। इस धमाके में घायल लोगों को 7 एंबुलेंस की मदद से तुरंत क्वेटा पहुंचाय़ा गया है। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

25 killed in blast in blochistan, deputy chairman of Pakistan-parliament also injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post