इंडिया न्यूज सेंटर, सोलन : श्री सत्य साईं बाबा के 91वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर यहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सपरून चौक से शुरू होकर मालरोड से होते हुए पुरानी कचहरी स्थित नर्सिंग मंदिर तक निकाली गई। इसके बाद सायं पांच बजे भजन संध्या करवाई गई। इसमें सैकड़ों सार्इं भक्तों ने भाग लिया। साईं भक्तों ने माल रोड पर जगह-जगह भंडारे लगाकर प्रसाद वितरित किया। शोभायात्रा के दौरान भक्त भगवान श्री सत्य साईं बाबा के भजन गुनगुनाते रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री सत्य साईं संगठन सोलन के जिलाध्यक्ष डा. संजय अग्रवाल व प्रतीक गोयल ने बताया कि सत्य साईं बाबा का जन्मदिन 23 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।