` भगत सिंह काॅलोनी में कैंसर से हुइ दो मौतें, लोग हुए चिंतित....

भगत सिंह काॅलोनी में कैंसर से हुइ दो मौतें, लोग हुए चिंतित....

Bhagat Singh Colony has two deaths due to cancer, four people are victims, the reason for the disease is black Sangya drain share via Whatsapp

Bhagat Singh Colony has two deaths due to cancer, four people are victims, the reason for the disease is black Sangya drain

चार लोग बने शिकार, बिमारी की वजह है काला संघिया ड्रेन

इंडिया न्यूज सेंटर ,जालधंरः  1980 से शहीद भगत सिंह काॅलोनी में रह रहे हैं 700 परिवार खतरनाक बीमारी का शिकार होते जा रहे है। इस कालोनी व आसपास के ही आधा दर्जन से अधिक लोग कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो गए है। अगर बात भगत सिंह कालोनी की करें तो इसमें  कैंसर से चार लोग प्रभावित है,इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। खतरनाक बीमारी का कारण काला संघिया ड्रेन  बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जालंधर.बाथरूम फिटिंग्स के कारोबारी धरमिंदर को कैंसर है। गले का ऑप्रेशन हो चुका है। इन दिनों ओसवाल अस्पताल से दवा ले रहे हैं। वह 2 नाम बताते हैं, जिनकी मौतें कैंसर से हुईं व 3 अन्य नाम जो इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं। ये सभी लोग शहीद भगत सिंह काॅलोनी व सिटी काॅलोनी के निवासी हैं। धरमिंदर  ने बताया कि  नाले के पानी ने परिवारों की जिंदगी संकट में डाल दी है । उन्होने कहा कि नाले का पानी ने वाटर लेवल को प्रभावित कर दिया है। यहां के लोग हैंडपंप का पानी पीते थे-  नाले की रिसी हुई गंदगी हैंडपंप में अाती  रही। यह पानी ही बिमारी की वजह बनी है।  यहां के सोशल वर्कर लखबीर सिंह लक्खा कहते हैं- 40 साल से देख रहा हूं, इस नाले में शहरी गंदगी बह रही है। इस नाले का फर्श नहीं है। इसका तल कच्चा है। जिससे गंदा पानी धरती में रिस रहा है। यही वजह है कि सरकारी ट्यूबवेल का पानी भी बेस्वाद सा है। लोग फिल्टर करके ही ये पानी पीते हैं। मेरी चिंता यही है कि जैसे आए दिन नए-नए लोगों को कैंसर होने की बात सामने अ रही है, इससे ये बीमारी बेकाबू हो जाएगी। वजह इस गंदे नाले का पाॅल्यूशन है।समस्या का हल यही है कि  शहर में नई सीवरेज लाइन बिछाई जाए।

Bhagat Singh Colony has two deaths due to cancer, four people are victims, the reason for the disease is black Sangya drain

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post