इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर शनिवार को महानगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। सारे बाजारों में लोगों ने स्टेज लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा संगरा मुहल्ला, माई हीरा गेट, होशियापुर अड्डा, खिंगरा गेट, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, लवकुश चौक से गुजरी। शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल थे। शोभायत्रा में बच्चे, महिलाएं, बूढ़े हर आयु वर्ग के लोग शामिल थे।