विक्रम विक्की, जालन्धर : भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर समूची मानवता का है और हम केवल सेवादार हैं। इस उद्देश्य से भगवान वाल्मीकि से जुड़े आश्रम व समूचे भाईचारे की ओर से प्रेस कांफ्रेस की गई। इसमें दर्शन रत्न रावण, बाबा प्रकट नाथ, सुभाष सोंधी, विजय दानव, चंद्रपाल व राजकुमार हालौर ने कहा कि भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर के प्रबंधों के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रबंधक कमेटी बनाई जानी चाहिए। इस अवसर पर बाबा कश्मीर, बाबा सतनाम सिंह, राज आदिवंशी, इंद्रजीत नाहर, बलविंदर, लछमन, प्यारे लाल, चौधरी यशपाल व देसराज मौजूद थे।