इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: पंजाब सरकार की तरफ से बीस नवंबर से शुरू की गई भगवान वाल्मीकि मूर्ति दर्शन यात्रा देररात जालंधर पहुंची। शहर में इस यात्रा का संगत ने भव्य स्वागत किया। शनिवार को ये यात्रा अगले चरण के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पहले भारी संख्या में संगत ने भगवान वाल्मीकि जी के पावन स्वरूप के समक्ष शीश नवाए। शिअद नेता सुभाष सोंधी ने कहा कि वाल्मीकि समाज में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है।