जितेंद्र, पठानकोट : विश्वकर्मा मंदिर कमेटी, नेहरू नगर की ओर से भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा मंदिर मे भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें मंदिर कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कंजक पूजन कर व भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आचार्य संजय मुनि ने भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन के बारे मे प्रकाश डालते हुए लोगों को अवगत करवाया। लोगों को धर्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए पे्रेरित किया गया। इस मौके पर विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित हुए।