विक्रम विक्की, जालन्धर : सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में कल शाम श्रद्धापूर्वक साप्ताहिक भजन संध्या करवाई जा रही है। श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी राजेश विज, शिव सहगल, हरप्रीत कौर व मास्टर हरीचंद ने बताया कि शाम 4 से 8 बजे तक करवाई जाने वाली इस भजन संध्या में साईं भजन मंडली तरनतारन वाले व तरसेम मट्टू एंड पार्टी कपूरथला वाले महामाई का गुणगान करेंगे। प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं को सपरिवार शामिल होने की अपील की।