` भजियावाला ने 700 लोगों की मदद से सफेद किया करोड़ों का कालाधन

भजियावाला ने 700 लोगों की मदद से सफेद किया करोड़ों का कालाधन

Bjiawala 700 people to help the millions of black money white share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद: गुजरात के फाइनैंसर किशोर भजियावाला से कुछ दिन पहले आयकर विभाग की छापेमारी में 10. 45 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। भजियावाला ने कालेधन को सफेद बरने के काम में करीब 700 लोगों का इस्तेमाल किया था। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सूरत के रहने वाले भजियावाला ने नोटबंदी के बाद पैसे जमा करने और निकालने के लिए करीब 700 लोगों के डमी अकाउंट्स का प्रयोग किया। आईटी विभाग के सूत्रों ने बताया कि भजियावाला के पास 27 बैंक अकाउंट्स हैं, जिनमें से करीब 20 बेनामी हैं, जिनके जरिए से बड़ी तादाद में कालेधन को सफेद किया। आईटी विभाग अभी तक यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि 8 नवंबर के बाद से भजियावाला ने कितने पैसे निकाले और कितने जमा किए। आईटी विभाग ने अभी तक उनके पास से 1.45 करोड़ रुपये की नई करंसी, 1.48 करोड़ कीमत का सोना, 77.81 लाख के सोने-चांदी की सिल्लियां और 6.3 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने बरामद किए हैं।

Bjiawala 700 people to help the millions of black money white

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post