` भाई ने ली भाई की जान, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Latest News


भाई ने ली भाई की जान, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

CRIME share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, गोरखपुर। कैंट एरिया के मोहद्दीपुर मोहल्ले में अधिवक्ता अरुण कुमार ने अपने छोटे भाई वरुण की गोली मारकर हत्या कर दी। दोपहर हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मर्डर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ हिरासत में ले लिया। एसएसपी रामलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद एसएसपी ने बताया कि दोनों भाइयों में घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। अधिवक्ता के पिता पुलिस विभाग में डिप्टी सीओ थे। उन्होंने दोनों बेटों के लिए अलग-अलग मकान बनवाया था। वरुण अपने परिवार के साथ कानपुर में रहते थे। मोहद्दीपुर, गरिमा हॉस्पिटल गली में डिप्टी एसपी स्व. रविंद्रनाथ के बेटे, अधिवक्ता अरुण कुमार का मकान वंश विहार है। दोपहर करीब 12 बजे उनके मकान से गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी। तीन राउंड फायर होने पर लोग बाहर निकले तो देखा कि गेट के सामने मोड़ पर एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। करीब जाने पर मालूम हुआ कि वह अधिवक्ता का छोटा भाई वरुण कुमार है। लोगों को समझते देर न लगी कि उसे वकील ने ही गोली मार दी है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मोहद्दीपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहित पूरा स्टाफ दौड़ पड़ा। पुलिस पहुंची तो वकील अपनी खूनी बंदूक के साथ घर में बैठा मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर खोराबार थाना भेज दिया। एसपी सिटी हेमराज मीणा, सीओ कैंट अभय कुमार मिश्रा और इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा भी पहुंचे। अधिवक्ता के घर में उसकी पत्नी और बेटी मौजूद थी। उन लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद उन लोगों ने दरवाजा खोला। पत्नी ने कहा कि शुक्रवार की रात वह लखनऊ से ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन कराकर लौटी हैं। तबीयत न ठीक होने से बात नहीं कर पाएंगी। पुलिस ने पूरे मकान की तलाशी ली। मकान के बाहर लगे 3 सीसीटीवी कैमरों से जुड़े डीवीआर को कब्जे में ले लिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले डीवीआर के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पुलिस ने आशंका जताई कि गोली मारने वाली फुटेज को डिलीट कर दिया गया है। आरोपी अरुण ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। अधिवक्ता ने कहा कि वरुण अपने साथ कुछ गुंडों को लेकर आया था। उन्हीं गुंडों के गोली चलाने पर वरुण मारा गया। जांच में सामने आया कि लखनऊ जाने के लिए अरुण अपनी कार की साफ-सफाई कर रहा था। तभी कानपुर में रहने वाला वरुण फांदकर घर में पहुंच गया। दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई। अधिवक्ता ने घर में रखी बंदूक लेकर वरुण को दौड़ा लिया। गेट के बाहर निकलते गोली मार दी।
CRIME

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी