इंडिया न्यूज सेंटर, अंबाला: खादी ग्रामोद्योग में चरखे के साथ बापू की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर देश में मचे सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि खादी गांधी के नाम से पेटेंट नहीं है और खादी के साथ गांधी का नाम जुडऩे से खादी उठने की जगह डूब गई। विज ने खादी के लिए मोदी को बेटर ब्रांड नेम बताया। विज ने कहा कि मोदी की तस्वीर कैलेंडर में छपते ही खादी की बिक्री में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि खादी के साथ गांधी का नाम जुडऩे से खादी डूब गई है। विज यहीं शांत नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अभी तो गांधी खादी से हटे हैं धीरे-धीरे उनकी तस्वीर नोटों से भी हटेगी। उन्होंने ये भी कहा कि महात्मा गांधी ऐसा नाम है जिस दिन से नोट पर चिपका है उसी दिन से ही डीवैल्युएशन (रुपए में गिरावट) शुरू हो गई है। विज के इस बयान के बाद अब घमासान मचना लाजमी है। गांधी की जगह मोदी की फोटो से तिलमिलाई कांग्रेस को भाजपा को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है।