` भाजपा में बड़ा फेरबदल: राजस्थान अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,मध्यप्रदेश की जिम्मेवारी राकेश सिंह को
Latest News


भाजपा में बड़ा फेरबदल: राजस्थान अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,मध्यप्रदेश की जिम्मेवारी राकेश सिंह को

Big reshuffle in BJP: Rajasthan chief resigns, Madhya Pradesh's Chief responsibility given to Rakesh Singh share via Whatsapp

Big reshuffle in BJP: Rajasthan chief resigns, Madhya Pradesh's Chief responsibility given to Rakesh Singh
नेशनल न्यूजः
विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने फेरबदल शुरु कर दी है। मध्यप्रदेश में जहां नंदकुमार सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को प्रदेश की कमान सौपी गई है। वहीं राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष अशोक परनामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नंदकुमार सिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा पेश किया था। राकेश की बात करें तो वह साल 2004 से जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। राजनीतिक गतिविधियों के अलावा उन्हें सार्वजनिक आंदोलन जैसे कि जल यात्रा के लिए जाना जाता है। इस यात्रा के जरिए उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को पानी की खपत कम करने और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया था।
बता दें कि नंदकुमार सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व को अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत संगठन को दी थी। पद छोड़ने के पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि वह अब अपने संसदीय क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। नंदकुमार ने कहा था कि मैं अपनी इस इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत करा चुका हूं। उनके पद छोड़ने के बाद से ही शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य नरोत्तम मिश्रा और जबलपुर सांसद राकेश सिंह में से किसी एक के प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज हो गई थीं। नंदकुमार का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था। सबसे पहले उनका नाम बुरहानपुर पावरलूम बुनकर सहकारी संघ में हस्तक्षेप के मामले में आया था इसके बाद उन्होंने कपड़ों की सप्लाई का काम अपने बेटे को दिलवा दिया था। इस बात की जानकारी जब ग्रामोद्योग विभाग के अफसरों को संयुक्त संचालक एसएस सिकरवार ने दी थी तब चौहान ने उन्हें पद से हटाने के लिए सीधे विभाग प्रमुख सचिव वीरा राणा को पत्र लिख दिया था। जिसके बाद सिकरवार को निलंबित कर दिया गया था।

Big reshuffle in BJP: Rajasthan chief resigns, Madhya Pradesh's Chief responsibility given to Rakesh Singh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी