इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: ये तो आप जानते ही हैं कि मलाइका अरोड़ा सलमान के भाई अरबाज खान से तलाक ले रही हैं और इसी वजह से खान परिवार और उनके बीच दरार आ गई है। हालांकि सलमान ने इस रिश्ते को बचाने की खूब कोशिशें कीं। यहां तक कि जब मलाइका घर छोडक़र निकल गईं तो भी सलमान ने उनका साथ नहीं छोड़ा और रिश्ता बनाए रखा लेकिन कल करीना कपूर के घर रखी पार्टी में जैसे ही सलमान ने मलाइका को देखा उनके तेवर बदल गए और वो गुस्से से भर गए। ना तो सलमान ने मलाइका से बात करने की कोशिश की और ना ही खुद मलाइका ने। आलम ये था कि दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए नजर आए। यहां तक कि जब फोटो खिंचवाने की बारी आई तो भी सलमान और उनकी भाभी मलाइका ने दूरी बनाए रखी और अपने-अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाया। जानकारों की मानें तो पार्टी के दौरान सलमान पूरे वक्त गुस्से से ही भरे रहे लेकिन किसी तरह से उन्होंने अपने गुस्से पर काबू रखा। इस पार्टी में उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी थीं जो हाल ही में वापस भारत लौट आईं। कहा जा रहा है कि सलमान इस पार्टी में आने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे क्योंकि वो जानते थे कि करीना की खास दोस्त होने के नाते मलाइका भी उस पार्टी में आएंगी लेकिन करीना के बोलने पर वो पार्टी में शामिल हुए।