वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने गत दिवस एक और भारतीय-अमेरिकी राज शाह को वॉइट हाउस टीम में एक महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया। शाह ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के हिलरी क्लिंटन विरोधी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। प्रेजिंडेशल ट्रान्जिशन टीम की घोषणा के अनुसार, शाह को ट्रंप के उप सहायक, उप संचार निदेशक और अनुसंधान निदेशक की जिम्मेदारियां संभालनी होंगी। शाह के माता-पिता गुजरात से अमेरिका आए थे। पहले शाह के पिता पढ़ाई के दौरान 1970 के दशक में अमेरिका आए, लेकिन कुछ वक्त बाद वह भारत वापस चले गए। शादी के बाद उनके पिता 70 के दशक के आखिर में अमेरिका वापस लौट आए। शाह का जन्म और परवरिश अमेरिका में ही हुई है।