` भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
Latest News


भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन

Good performance of Indian bowlers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं।  ग्लेन मैक्सवैल (37) और वेड (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉफ हुए उन्होंने 6 रन बनाए। वॉर्नर को उमेश यादव ने आउट किया।  मैट रेनशॉ का साथ देने अब क्रीज पर आए कप्तान स्मिथ भी ज्यादा देर तक नहीं टिके। उन्हें भुनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। कप्तान स्मिथ ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए। स्मिथ के आउट होने के बाद ओपनर रेनशॉ भी कुछ ज्यादा देर तक नहीं टिके और उमेश यादव का शिकार बने। रेनशॉ ने 33 गेंदों में 8 रन बनाए।  अश्विन ने हैंडसकौंब को 18 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद पांचवां विकेट शॉन मार्श (1) जडेजा ने लिया।  भारत ने पहली पारी में 32 रन की बढ़त बनाई। भारत के रविंद्र जडेजा ने 63, केएल राहुल ने 60 और चेतेश्वर पुजारा ने 57 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रहाणे ने 46, साहा ने 31 और अश्विन ने 30 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 5 विकेट चटकाए। कमिंस को 3 तथा स्टीव ओ'कीफ और हेजलवुड के 1-1 विकेट मिला।
भारत ने 1 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। स्कोर पलक झपकते ही 317 पर 6 विकेट के से 318 पर 9 विकेट हो गया।  साहा भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि वो ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करे क्योंकि इस पिच पर चौथी पारी भारत को ही खेलनी है।

Good performance of Indian bowlers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी