` भारतीय मूल की निक्की हैली यूएन में होंगी अमेरिकी राजदूत, सीनेट की मंजूरी
Latest News


भारतीय मूल की निक्की हैली यूएन में होंगी अमेरिकी राजदूत, सीनेट की मंजूरी

Indian-American Nikki Haley said the US ambassador to the UN, Senate approval share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की हैली को संयुक्त राष्ट्र (संरा) के राजदूत बनने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। सीनेट में भारतीय मूल की निक्की हैली के पक्ष में 96 मत जबकि उनके खिलाफ सिर्फ चार मत पड़े। विपक्ष में मतदान करनेवालों में तीन डेमोक्रेटिक सीनेटर्स टॉम उडेल, क्रिस कून्स और मार्टिन हेनरिक तथा एक स्वतंत्र सीनेटर बर्नी सैंडर्स थे। इस दौरान 45 वर्षीय हैली की अधिकतर सांसदों ने प्रशंसा की जबकि कुछ ने उनके पास विदेश नीति को लेकर अनुभव को कमतर बताया। कून्स ने कहा, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए विदेश मामलों में उच्च स्तरीय विशेषज्ञता चाहिये, इसे कोई पद पर जाने के बाद नहीं सीखा जाएगा। इससे पहले सीनेट की 21 सदस्यीय विदेश संबंध समिति ने उन्हें अपनी मंजूरी दे दी थी। यहां पर भी सिर्फ दो डेमोक्रेटिक समिति सदस्य कून्स और उडेल ने उनका विरोध किया था।

Indian-American Nikki Haley said the US ambassador to the UN, Senate approval

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी