इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैंन ने रेलवे टाइम टेबल के अलावा चार अन्य सेवाओं का शुभारंभ किया। एक अक्टूबर से लागू होने वाली इस टाइम टेबल में प्रीमियम किराया प्रणाली पर चलने वाली हमसफर की 10 और तेजस श्रेणी की 3 गाडिय़ों का ऐलान किया गया है। जबकि अनारक्षित कोचों वाली सुपरफास्ट अंत्योदय की 7 और रात में चलने वाली उदय एक्सप्रेस नाम से 3 गाडिय़ों की घोषणा की गई। इसके अलावा 13 मेल/एक्सप्रेस गाडिय़ों को भी समय सारणी में जगह दी गई है। नई टाइम टेबल में मिशन रफ्तार का असर भी दिख रहा है। करीब साढ़े तीन सौ गाडिय़ों की गति बढ़ाई गई है, 75 गाडिय़ों को सुपरफास्ट श्रेणी में लाया गया है। 192 गाडिय़ों के 52 स्टेशनों पर 240 ऑपरेशनल स्टॉपेज को कॉमर्शियल स्टॉपेज किया गया है। शुरू की गईं अन्य सेवाओं में दो स्टेशनों के बीच विशेष मालभाड़ा दरों की नीति और कैटरिंग इकाइयों में सभी आरक्षित श्रेणियों में 33 प्रतिशत कोटा महिलाओं के लिए आवंटित किया है। इसके अलावा स्टेशनों पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए लाइसेंस देने में स्थानीय लोगों को वरीयता देना शामिल है। ट्रेनों में सीटों के आरक्षण कोटा प्रणाली में सुधार करते हुए चार्ट बनने के बाद एक स्टेशन पर खाली रह गईं सीटों को अगले स्टेशन को हस्तांतरित करने का भी फैसला लिया गया है।