` भारतीय सीमा के समीप पाक सैन्य अभ्यास

भारतीय सीमा के समीप पाक सैन्य अभ्यास

Pak-India military exercises near the border share via Whatsapp

इस्लामाबाद: पाकिस्तान भारत की सीमा से सटे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रहा है। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व सैन्य प्रमुख ने भारत से साथ बढ़ती चिंता के बीच किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए थल सेना व वायु सेना की तत्परता की समीक्षा की। सैन्य अभ्यास पंजाब प्रांत में बहावलपुर शहर के निकट सीमा के पास किया जा रहा है। पाकिस्तान में पिछले 22 अक्टूबर को रादुल बर्क यानी जलजला नाम से भारतीय सीमा के 30-40 कि.मी. के पास सैन्य अभ्यास शुरू किया गया था जो एक महीने चलना था। हालांकि इसे भारत से टकराव बढऩे के बाद दो महीने कर दिया गया था। इस आर्मी एक्सरसाइज में पाकिस्तानी सेना के लगभग सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया है। इस मौके पर नवाज शरीफ ने भारत को कश्मीर में फेल करार देते हुए कहा कि पाकिसानी सेना भारत को मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं राहिल शरीफ भारतीय फौजियों के हाथों पाकिस्तानी सेना के जवानों के मारे जाने से परेशान दिखे और सबको भारतीय सेना के 40 से 44 जवान पिछले डेढ़ महीने में मार गिराने का दावा करते दिखे।

Pak-India military exercises near the border

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post