` भारतीय किसान यूनियन से निष्कासित पदाधिकारियों ने खड़ा किया नया संघटन

भारतीय किसान यूनियन से निष्कासित पदाधिकारियों ने खड़ा किया नया संघटन

The expelled officials from the Indian Farmer Union raised the new organization share via Whatsapp

The expelled officials from the Indian Farmer Union raised the new organization

'भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली' नाम से अपना संगठन विस्तार किया

नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
भारतीय किसान यूनियन के निष्कासित पदाधिकारियों ने अपने नए संघठन का विस्तार कर दिया है। 'भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली' नाम से संघटन का नामकरण करते हुए विस्तार कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन भानू से निष्कासित प्रदेश प्रभारी युवा जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल सचिव आदि ने आज भारतीय किसान यूनियन भानू से हमेशा के लिए नाता तोड़कर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का दामन थाम लिया है। सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा हम लोग हमेशा हनीफ वारसी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करते आऐ  हैं और करते रहेंगे । वह जिस संगठन में भी जाएंगे हम उस में रहेंगे पंचायत को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा प्रदेश और देश की सरकारें अपने वादे भूल कर किसान को तबाह करने पर उतारू हैं नहीं तो किसान को गन्ने का भुगतान मिल रहा है और ना ही गेहूं के क्रय केंद्र शुरू हुए हैं । कहीं शुरू हो भी गए हैं तो वहां पर बिचौलिया हावी हैं किसान का गेहूं न  तुलकर बिचौलियों का गेहूं तोला जा रहा है। अगर कोई किसान क्रय केंद्र पर अपना गेहूं लेभी जाए तो क्रय केंद्र इंचार्ज गेहूं में नमी बताकर बोलने से इंकार कर देता है उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा आप लोग जहां भी किसान का शोषण हो पूरी ताकत से जुड़ जाएं अगर आपको राष्ट्रीय नेतृत्व कि कहीं पर आवश्यकता हो तो पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व आपके साथ है इसी पंचायत में राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने बोलते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली संगठन तेजी से विस्तार कर रहा है । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने 18 अन्य संगठनों को मिलाकर किसान महासंघ का भी गठन किया है जिनकी विचारधाराएं आपस में मिलती हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान महासंघ के संयोजक भी हैं उन्होंने आगे कहा अगर राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा आंदोलन होता है तो यह सभी 18 संगठन एक मंच पर नजर आएंगे और सरकार को किसान की बात मानने पर मजबूर कर देंगे पंचायत में विचार विमर्श करने के बाद निर्णय हुआ वागी भोला सिंह शंकर को प्रदेश उपाध्यक्ष  गुलजार अली को प्रदेश प्रभारी और चौधरी जसविंदर सिंह को जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मनोनीत किया गया। और सभी कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चौधरी जसविंदर सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने घोषणा की मुजफ्फरनगर जनपद में जो पदाधिकारी भारतीय किसान यूनियन भानू छोड़कर आए हैं जो भी जिस पद पर कार्य कर रहे थे वह भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली में भी अपने उसी पद पर कार्य करते रहेंगे पंचायत से पहले वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी और आदि तमाम किसान मौजूद रहे |

The expelled officials from the Indian Farmer Union raised the new organization

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post