` भारत-अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर

relationshp share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: एक और महत्वपूर्ण समझौते के तहत भारत और अमेरिका रक्षा क्षेत्र में और करीब आ गए हैं। चीन के लिए बेशक ये खबर चिंता बढ़ाने वाली लेकिन समझौते के तहत अब भारत और अमेरिका की सेना मरम्मत और सप्लाई को लेकर एक दूसरे के सैनिक ठिकानों व जमीन का इस्तेमाल कर सकेगी। सोमवार को साजो-सामान संबंधी आदान-प्रदान समझौते (लेमोआ) पर हस्ताक्षर कर दिए गए। इस समझौते के बारे में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर का कहना है कि इस समझौते से व्यवहारिक संपर्क और आदान-प्रदान के लिए नए अवसर मिलेंगे। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद जारी साझा बयान में कहा गया, उन्होंने इस महत्व पर जोर दिया कि यह व्यवस्था रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार सहयोग में नए और अत्याधुनिक अवसर प्रदान करेगा। वहीं इस बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ये भी कहा कि एलईएमओए का सैन्य अड्डा बनाने से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्य रूप से ये ये एक-दूसरे के बेड़ों को साजो-सामान संबंधी सहयोग उपलब्ध कराने, जैसे ईंधन की आपूर्ति करने से या साझा अभियानों, मानवीय मदद एवं अन्य राहत अभियानों के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध कराने से जुड़ा है
relationshp

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post