` भारत की स्थिर ग्रोथ का जश्न मनाना गलत नहीं

भारत की स्थिर ग्रोथ का जश्न मनाना गलत नहीं

jp morgan piyush gupta jemmy diymen share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बेशक अर्थव्यवस्थाओं की हालत को लेकर दुनिया में खलबली मची हुई है लेकिन भारत की ग्रोथ स्थिर है। इस स्थिर विकास का जश्न मनाना कोई गलत बात नहीं है। ये कहना है जेपी मॉर्गन के चेयरमैन और सीईओ जेमी डाइमन का। डाइमन, बार्कलेज के जेस स्टेली व डी.बी.एस. बैंक के पीयूष गुप्ता जैसे ग्लोबल लीडर्स का कहना है कि भारत में टॉप लेवल पर करप्शन खत्म हो गया है। इस करप्शन के खत्म होने से भारत का आकर्षण विदेशी निवेशकों के बीच बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार के रिफॉर्म जारी रखने और बैंकों की बैलेंस शीट साफ-सुथरी बनाने की पहल की भी प्रशंसा की थी। डाइमन ने कहा, भारत दुनिया का चमकता सितारा है। अभी उसका यह दौर खत्म नहीं हुआ है। भारत की ग्रोथ दुनिया में आज सबसे तेज है। आपके यहां बदलाव हो रहे हैं। एक क्वॉर्टर या इस साल क्या होता है, मैं इसकी परवाह नहीं करता। डाइमन ने कहा कि भारत में कई कामयाब कंपनियां हैं।  

jp morgan piyush gupta jemmy diymen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post