इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज यहां फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया है। इस मैदान का रिकार्ड है कि टीम इंडिया यहां 11 साल से कोई मैच नहीं हारी है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 के अंतर से बढ़त बनाई हुई है। न्यूजीलैंड को टैस्ट सीरीज में 3-० से हरा चुकी भारतीय टीम के निशाने पर लगातार 5वीं जीत रहेगी।