इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: टीम इंडिया ने इंग्लैंड से टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली है। चौथे टेस्ट में अपनी पहली पारी में भारत ने 631 रन बनाकर इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर बनाने का वेस्टइंडीज का 41 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज ने जनवरी 1975 में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 6०4 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। भारत का इस मैदान पर अपना पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 591 रन था जो उसने फरवरी 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है।