` भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट, भारत के तीन विकेट पर 356 रन

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट, भारत के तीन विकेट पर 356 रन

Test India vs Bangladesh, India scored 356 for three share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: भारत ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 111 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 45 रन बनाकर नॉटआउट पविलियन लौटे। कोहली के टेस्ट करियर का यह 16वां शतक था। भारत की ओर से आज कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय (108) ने शतक जमाया। मुरली विजय दिन के तीसरे सेशन में अपना शतक पूरा करने के बाद 8 रन और जोड़ पाए और वह ताजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। इससे पहले आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में केएल राहुल 2 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 178 रन जोड़े। इस बीच बांग्लादेश के बोलरों ने भारतीय खिलाडिय़ों को आउट करने के कुछ मौके तो बनाए, लेकिन फील्डरों ने उनका साथ नहीं दिया। बांग्लादेश की टीम ने कुछ कैच टपकाए और एक बार तो मुरली विजय करीब-करीब रन आउट हो ही गए थे, कि बांग्लादेश के बोलर मेहदी हसन खराब थ्रो को मैनेज नहीं कर पाए और गेंद उनके हाथ से छिटक कर स्टंप से दूर चली गई। इसके चलते बांग्लादेश को दूसरे विकेट की तलाश में 50 ओवर का इंतजार करना पड़ा। 51वें ओवर में पुजारा 83 रन बनाकर युवा मेहदी का शिकार बने।दिन के तीसरे और अंतिम सेशन में मुरली विजय ने अपना शतक पूरा कर लिया। हालांकि तीसरे सेशन में वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और इस सेशन 108 रन के स्कोर पर वह ताजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कोहली और रहाणे ने पारी को संभाला। 81 ओवर के बाद बांग्लादेश ने कुछ और विकेट लेने के इरादे से नई गेंद ले ली, लेकिन नई गेंद का दाव भी बांग्लादेश पर उल्टा पड़ा और विराट कोहली और रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने में बचे अंतिम 9 ओवरों में रनों की रफ्तार वनडे क्रिकेट की तरह बढ़ा दी। दोनों बल्लेबाज सुरक्षित पविलियन लौटे और अब शुक्रवार को दोनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Test India vs Bangladesh, India scored 356 for three

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post