` भारत 15 साल बाद बना जूनियर वर्ल्ड हॉकी चैंपियन
Latest News


भारत 15 साल बाद बना जूनियर वर्ल्ड हॉकी चैंपियन

After 15 years, making India the world junior hockey champions share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: भारत ने हॉकी जूनियर विश्व कप में बेल्जियम को 2-1 से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की। 15 साल बाद भारत ने यह खिताब एक बार फिर अपने नाम किया है। इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के होबर्ट में भारत ने अर्जेंटीना को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। रविवार के दिन यहां के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शानदार हॉकी खेल कर हॉकी वल्र्ड कप का यह खिताब भारत ने अपने नाम किया। खेल के पहले ही हाफ में 2 गोल की बढ़त बनाने के बाद भारत की टीम ने पूरे मैच में बेल्जियम पर अपना दबदबा बनाए रखा। दो गोल से पिछडऩे के बाद बेल्जियम की टीम पूरे मैच में इस दबाव से उबर ही नहीं पाई। भारत की ओर से गुरजंत और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए। इस मैच में पहला गोल करने वाले गुरजंत सिंह को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने जूनियर टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अब हॉकी के खेल में भी हम प्रगति कर रहे हैं। जूनियर हॉकी विश्व कप जीतने के मौके पर उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को 3-3 लाख रुपये इनाम की घोषणा की। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी 15 साल बाद जूनियर विश्व कप जीतने पर खिलाडिय़ों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाया। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी भारतीय हाकी टीम को बधाई देते कहा कि यह पंजाब के उन सभी पांच खिलाडिय़ों के लिए सम्मान और गर्व की बात है, जो भारतीय टीम में शामिल थे जिसमें कप्तान हरजीत सिंह भी मौजूद हैं।

After 15 years, making India the world junior hockey champions

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी