` भारत के ब्राजील के साथ विभिन्न क्षेत्रों में 15 समझौते
Latest News


भारत के ब्राजील के साथ विभिन्न क्षेत्रों में 15 समझौते

India, Brazil ink 15 pacts to broadbase ties further share via Whatsapp

India, Brazil ink 15 pacts to broadbase ties further



अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने शनिवार को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में नई ऊर्जा पैदा करने के इरादे से सभी अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा समेत औषधि और अनुसंधान से जुड़े मामलों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई, जिसमें दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 15 समझौते हुए है। इनमें ब्राजील की राष्‍ट्रपति की यात्रा से अलग चार और समझौते भी शामिल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, जैव ऊर्जा सहयोग, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान, भू-गर्भ और खनिज संसाधन सहित अनेक महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में ये समझौते हुए हैं। इसके अलावा साइबर सुरक्षा, विज्ञान और तकनीकी, पशुधन और डेयरी क्षेत्र में भी समझौते हुए हैं। रणनीजिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए एक वृहद् एक्शन प्लान तैयार किया गया है। दरअसल 2023 में दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों की प्लेटिनम जुबली होगी। पीएम मोदी ने सबसे पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि का आमंत्रण स्वीकार करने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति का धन्यवाद किया और कहा कि कि भारत-ब्राजील के कूटनीटिक संबंध साझा आदर्शों पर आधारित हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश तमाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करते हैं और एक-दूसरे की विकास यात्रा में सहभागी हैं। उन्‍होंने कहा कि द्विपक्षीय व्‍यापार में वृद्धि की उच्‍च संभावना है। विकासशील देशों के रूप में भारत और ब्राजील आतंकवाद सहित बहुपक्षीय मुद्दों पर समान दृष्टिकोण रखते हैं। इसके अलावा दोनों देशों ने गाय के पशुधन को बढ़ाने के लिए भी साथ मिलकर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है। ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद कहा कि उन्होंने अपने द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाया है।

India, Brazil ink 15 pacts to broadbase ties further

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी