इंडिया न्यूज सेंटर, अंडमान: यहां के हैवलॉक द्वीप में भारी बारिश की वजह से करीब 800 पर्यटक फंस गए हैं जिन्हें बचाने के लिए सिविल एडमिनिस्ट्रेशन ने नेवी से मदद मांगी है। भारतीय नौसेना ने भी पर्यटकों के बचाव के लिए आईएनएस बित्रा, बंगराम, कुंभीर और एलसीयू 38 जहाजों की तैनाती कर दी है। बताया जा रहा है कि ये सभी जहाज हैवलॉक जाकर पर्यटकों को लेकर पोर्ट ब्लेयर आएंगे। हैवलॉक, अंडमान द्वीप के पूर्व में स्थित एक द्वीप है जो दक्षिण अंडमान प्रशासन के अंतर्गत आता है और भारतीय केंद्र शासित प्रदेश का हिस्सा है। हैवलॉक द्वीप अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 41 किलोमीटर दूर है। बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने की वजह से पिछले 2 दिनों से हैवलॉक द्वीप में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 48 घंटों के अंदर यह दबाव अंडमान निकोबार के आसपास साइक्लोन में बदल सकता है।