इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: भारत और इंगलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में गुरूवार से चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच के पहले दिन अंपायर आस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल सिर में गेंद लगने से घायल हो गए। उन्हें घायलावस्था में अस्पताल ले जाना पड़ा। पॉल को भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के थ्रो से गेंद सिर पर आकर लगी जिसके बाद वह मैदान पर ही बैठ गए। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने मैच रोक उन्हें घेर लिया। इसके बाद इंग्लैंड के फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद अंपायर को अस्पताल ले जाया गया। चोट की गंभीरता जानने के लिये पॉल के सिर का स्कैन किया जाएगा। इस बीच थर्ड अंपायर मराइस इरासमस को पॉल की जगह उतारा गया। वहीं थर्ड अंपायर की भूमिका अब चेट्टीथोडी शमशुद्दीन निभाएंगे।