इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। भुवी ने कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल को सस्ते में वापस भेजने के बाद न्यूजीलैंड को 5 झटके दिए। उन्होंने दस ओवर में 33 रन खर्च करके यह सफलता हासिल की। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने सात विकेट खोकर 128 रन बनाए और अभी क्रीज पर बीजे वाटलिंग (12) और जीतन पटेल (5) नाबाद डटे थे। भुवनेश्वर कुमार ने कीवी टीम के मुख्य बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स को पहले और फिर अंतिम सत्र में 33वें ओवर में मिचेल सैंटनर और मैच हेनरी का विकेट लिया।