` भूकंप से हिला न्यूजीलैंड, सुनामी का अलर्ट जारी

भूकंप से हिला न्यूजीलैंड, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquick in Newyork tsunami dangers in newyork share via Whatsapp

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में रविवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस कि ए गए। यूएस जियोलोजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का अलर्ट जारी किय गया है। भूकंप के तेज झटकों के बाद न्यूजीलैंड सिविल डिफेंस ने सुनामी की आशंका जताई है। पूर्वी तट पर रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे जगह खाली करके ऊंचे स्थान पर चले जाएं। न्यूजीलैंड के दक्षिण आईलैंड पर क्राइस्टचर्च एक बड़ा शहर है। फरवरी 2011 में भी यहां पर भूकंप आया था जिसमें 185 लोगों की जान गई थी और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। न्यूजीलैंड सरकार की जियोनेट वेबसाइट के मुताबिक भूकंप के झटके पूरे देश में महसूस किए गए हैं। हालांकि अब तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। सितंबर में भी न्यूजीलैंड के पूर्वी तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था इसके बाद छोटी सुनामी आई थी। लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।  

Earthquick in Newyork tsunami dangers in newyork

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post