` भोपाल एनकाउंटर मामले की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज

भोपाल एनकाउंटर मामले की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज

Retired High Court judge will examine Bhopal encounter case share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल: सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के 8 विचाराधीन संदिग्ध आतंकियों के फरार होने और बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, न्यायिक जांच मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज जस्टिस एस के पांडे करेंगे। जस्टिस पांडे सिमी के संदिग्ध आतंकियों के जेल से भागने और उसके बाद हुई मुठभेड़ से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच करेंगे। गौरतलब है कि दिवाली की रात सिमी के 8 आतंकी आरक्षक रमाशंकर यादव की गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गए थे। फरार होने के आठ घंटे बाद ही सभी को शहर से कुछ दूर पुलिस के संयुक्त दल ने मुठभेड़ में मार गिराया था। न्यायिक जांच से पूर्व इस घटना की जांच का जिम्मा राज्य सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे को सौंपा था, वहीं मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने का ऐलान किया था।

Retired High Court judge will examine Bhopal encounter case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post