इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल: जेल से फरार सिमी के 8 संदिग्ध आतंकवादियों के एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बीच एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में कथित तौर पर भोपाल पुलिस के अधिकारियों की आवाज हैं जो फरार कैदियों का काम तमाम करने का ऑर्डर दे रहे हैं। 9 मिनट 48 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर पुलिसवालों की वायरलेस पर की गई बातचीत है। पुलिसवाले कंट्रोल रूम से बात कर रहे हैं और सीनियर अफसर यह सुनिश्चित करने का आदेश दे रहे हैं कि संदिग्धों में से कोई भी बचना नहीं चाहिए। अगर रिकॉर्डिंग असली है तो कंट्रोल रूम साफ तौर पर यह आदेश देते दिखता है, पीछे मत हटो, उन्हें घेर लो और उनका काम तमाम कर दो। क्लिप में एक पुलिसवाला बताता है कि फायरिंग शुरू हो गई है। एक पुलिसवाला यह कहते सुना जा सकता है, सर, हमने सभी 8 को खत्म कर दिया है। वायरलेस सेट पर एक अधिकारी कहता है, डीएसपी क्राइम ने अभी-अभी सूचना दी है कि सभी 8 मारे गए। बड़ी कामयाबी है। बधाई। ऑडियो में एक और पुलिसवाले की आवाज है जो कहता है, जो बाकी फोर्स पहुंच रही है, उनको ऊपर आने की जरूरत नहीं है, बता दो अगर कुछ और सर्च ऑपरेशन करना पड़े तो। आखिर में खुशी जाहिर करते हुए एक आवाज आती है, खेल खत्म हो गया। सभी 8 मारे गए हैं (गाली)।