` भोपाल के वरिष्ठ वकील की कार नहर में गिरी, मनोज जैन का शव मिला

भोपाल के वरिष्ठ वकील की कार नहर में गिरी, मनोज जैन का शव मिला

Bhopal's senior lawyer's car fell into the canal, Manoj Jain found the body share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल: नहर में कार गिरने से डूबे भोपाल के वकील मनोज जैन की लाश भी शनिवार को दोपहर घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर भितरवार के पास मेहगांव के करहिया थाने के तहत मेगा पुलिया पर मिल गई। इससे पहले सुबह ड्राइवर का शव मिला था, जबकि शुक्रवार देर रात मनोज की पत्नी की लाश मिल गई थी। वकील जैन अपने परिवार के साथ शुक्रवार शाम सोनागिरी मंदिर पर दर्शन करने के बाद हरसी कैनाल होकर शिवपुरी के लिए निकले थे। जहां उन्हें अपनी ससुराल गुना जाना था लेकिन रात के अंधेरे में ड्राइवर अपना संतुुलन खो बैठा और टाटा मांजा कार हरसी की मुख्य नहर में जा गिरी। नहर में गाड़ी गिरते ही सभी सदस्य उसमें बहने लगे।ग्रामीणों ने देखकर तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से चार किमी दूर चिटोली हेड पर मोनिका का शव बरामद कर लिया। जबकि दोनों बहनें अक्षिता और आरूषि नहर के किनारें पत्थर को पकड़े मिली। दोनों ने पुलिस को बताया कि पिता और ड्राइवर लापता हैं। जैन और उनका ड्राइवर नहीं मिलने पर प्रशासन ने देर रात डैम में पानी बंद कराया लेकिन पानी कम होने के बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह गोताखोरों की टीम ने ड्राइवर का शव ढूंढ़ निकाला।

Bhopal's senior lawyer's car fell into the canal, Manoj Jain found the body

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post