` भोपाल गैस त्रासदी के 32 साल, न्याय के लिए पीडि़तों की जंग आज भी जारी
Latest News


भोपाल गैस त्रासदी के 32 साल, न्याय के लिए पीडि़तों की जंग आज भी जारी

Bhopal 32 years, justice for war victims continues share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: 2-3 दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात को यूनियन कार्बाइड की फर्टिलाइजर फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ और पूरे शहर में यह जहरीली गैस बादल की तरह छा गई। आधी रात को अपने घरों में सोए हुए बहुत सारे लोग इसका शिकार हो गए। जिन लोगों की जानें बचीं उनके फेफड़े कमजोर पड़ गए और आंखें खराब हो गईं। इनमें से कई की तो सुधबुध चली गई और वो मनोरोगी हो गए। साल 1998 में पीडि़तों के संगठनों ने बेहतर सुविधा की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। साल 2012 में कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकारों को सभी मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री कंप्यूटराइज करने, उन्हें मेडिकल कार्ड जारी करने, इलाज की सुविधा बढ़ाने और उनकी कंडीशन पर रिसर्च शुरू करने का आदेश दिया। 32 साल से उनका इलाज चल रहा है। फिर भी उन्हें शारीरिक रूप से अस्थाई तौर पर अक्षम (टेंपररी डिजेबल) की श्रेणी में डाला जा रहा है। पीडि़तों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे एनडी जयप्रकाश ने कहा कि तब से चार साल बीत गए लेकिन कुछ खास प्रगति नहीं है। उन्होंने कहा, हादसे के 32 साल बाद भी इलाज के दौर से गुजर रहे ज्यादातर गैस पीडि़तों को टेंपररी इंजरी से पीडि़त की श्रेणी में रखा जा रहा है ताकि उन्हें परमानेंट इंजरी का मुआवजा नहीं देना पड़े। दुनिया की सबसे भयावह त्रासदी के लिए सुप्रीम कोर्ट से 1989 में महज 705 करोड़ रुपये का मुआवजा तय हुआ। सडक़ से लेकर अदालत तक की 21 साल की लंबी लड़ाई ने साल 2010 में सरकार को मुआवजे की राशि बढ़ाकर 7,728 करोड़ रुपये करने के लिए क्यूरेटिव पिटिशन डालने पर मजबूर किया। इसका महत्वपूर्ण कारण यह था कि पहले के समझौते में पीडि़तों की संख्या बहुत कम बताई गई लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि पिछले छह सालों में याचिका पर एक बार भी सुनवाई नहीं हुई। केंद्र सरकार की भी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं जान पड़ती है और कोर्ट से लगातार तारीख पर तारीख मिलती जा रही है।

Bhopal 32 years, justice for war victims continues

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी