` मंत्रीमंडल द्वारा पंजाब वित्तीय जि़म्मेदारी एवं बजट प्रबंधन एक्ट पर मोहर
Latest News


मंत्रीमंडल द्वारा पंजाब वित्तीय जि़म्मेदारी एवं बजट प्रबंधन एक्ट पर मोहर

PUNJAB GOVT APPROVES RULES FOR FRBM ACT IMPLEMENTATION TO ACHIEVE FISCAL TARGETS share via Whatsapp

PUNJAB GOVT APPROVES RULES FOR FRBM ACT IMPLEMENTATION TO ACHIEVE FISCAL TARGETS


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगड़:
पंजाब मंत्रीमंडल ने गुरूवार को एक अहम फ़ैसला लेते हुए पंजाब वित्तीय जि़म्मेदारी एवं बजट प्रबंधन एक्ट, 2003 को लागू करने पर मोहर लगा दी है। जिसका वित्तीय उद्देश्य निर्धारित समय पर विशेष वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करना है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि यह एक्ट निर्धारित समय में विशेष वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करते हुए भारत सरकार की तरफ से तैयार की राज्यों के कर्जे पर एक सुरता और राहत सुविधा के लाभ लेने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि यह एक्ट भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से जारी एक मॉडल ड्राफ्ट बिल के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें समय -समय पर ज़रूरी संशोधन किए गए हैं। 14वें वित्त कमीशन की सिफारशों के अनुसार हर एक राज्य के लिए अपना वित्तीय जि़म्मेदारी एवं बजट प्रबंधन एक्ट बनाना ज़रूरी है जिससे निश्चित वित्तीय लक्ष्य प्राप्त किये जा सकें। उन्होंने बताया कि इस एक्ट को लागू करने के लिए नियम बनाने ज़रूरी हैं क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से एशियन डिवैल्पमैंट बैंक के साथ समझौता किया गया है जिसके अधीन राज्य सरकार को 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1200 करोड़ रुपए) का कर्ज प्राप्त होगा। किश्तों सम्बन्धी ज़रूरी शर्ते पूरी करने पर पहली किश्त के तौर पर 50 मिलियन डॉलर (337.06 करोड़ रुपए) राज्य सरकार को पहले ही प्राप्त हो चुके हैं और 100 मिलियन डॉलर की तीसरी किश्त प्राप्त करने के लिए वित्तीय जि़म्मेदारी एवं बजट प्रबंधन नियम बनाने लाजि़मी हैं। एक अन्य फ़ैसले के अनुसार मंत्रीमंडल ने वक्फ़ एक्ट, 1995 (केंद्रीय एक्ट 43, 1995) के अंतर्गत वक्फ़ नियम, 2018 बनाने को परवानगी दी। उक्त एक्ट की धारा 109 की उप धारा (1) अनुसार राज्य सरकार को इस एक्ट के नियम बनाने और नोटीफाई करके सरकारी गज़ट में शामिल करने के लिए अधिकारित किया गया है। जि़क्रयोग्य है कि ऑकाफ़ के साथ सम्बन्धित मामलों और प्रशासन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लोकसभा की तरफ से वक्फ़ एक्ट, 1995 बनाया गया था।  इसी दौरान मंत्रीमंडल ने भूमि एवं जल संरक्षण विभाग तथा सहकारिता विभाग की क्रमवार साल 2014 -15 और साल 2015 -16 की प्रशासनिक रिपोर्टों पर भी मोहर लगाई।

PUNJAB GOVT APPROVES RULES FOR FRBM ACT IMPLEMENTATION TO ACHIEVE FISCAL TARGETS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी