` मंत्रीमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद पी.ए.सी.एल. के रणनीतिक विनिवेश के लिए रास्ता साफ
Latest News


मंत्रीमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद पी.ए.सी.एल. के रणनीतिक विनिवेश के लिए रास्ता साफ

DECKS CLEARED FOR STRATEGIC DISINVESTMENT OF PACL WITH CABINET GO-AHEAD share via Whatsapp

DECKS CLEARED FOR STRATEGIC DISINVESTMENT OF PACL WITH CABINET GO-AHEAD


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मंत्रीमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद पंजाब ऐलक्लीज़ एंड केमिकल लिमिटेड (पी.ए.सी.एल.) के विनिवेश के लिए रास्ता साफ हो गया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रीमंडल ने पी.ए.सी.एल. की विशेष जनरल मीटिंग (ई.जी.एम.) की रिपोर्ट के साथ-साथ 17 सितम्बर को मंत्रियों के उच्च स्तरीय समूह की सिफारिशों को मंजूर करते हुए पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पी.एस.आई.डी.सी.) के द्वारा पंजाब सरकार की तरफ से रखी गई पी.ए.सी.एल. की 33.49 प्रतिशत बराबर हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए हरी झंडी दे दी है।

22 सितम्बर, 2020 को हुई विशेष जनरल मीटिंग के दौरान विनिवेश बारे हाल ही में गठित किये गए अफसरों के कोर ग्रुप की विस्तृत रिपोर्ट पर विचार करने के बाद सर्वसम्मती से यह फ़ैसला किया गया कि पंजाब सरकार /पी.एस.आई.डी.सी. को कोर ग्रुप की सिफारिशों के मुताबिक पी.ए.सी.एल. के शेयरों के विनिवेश के लिए आगे बढऩा चाहिए।

मंत्रीमंडल ने इसको फिर से मंत्रीमंडल के सामने पेश करने की जगह मामूली संशोधन को मंज़ूरी देने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया। यह भी निर्धारित किया गया कि इस सम्बन्ध में कागज़ी कार्यवाही और अन्य अपेक्षित प्रक्रिया उद्योग विभाग द्वारा चलाई जायेगी। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मीटिंग के दौरान बताया कि राज्य को पी.एस.आई.डी.सी. के द्वारा दिए गए अपने हिस्से में से 42 करोड़ रुपए मिलेंगे जिसका सरकार के स्तर पर लिया गया कजऱ् मौजूदा समय में 900 करोड़ रुपए है।

DECKS CLEARED FOR STRATEGIC DISINVESTMENT OF PACL WITH CABINET GO-AHEAD

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी