` मंत्री की केजरीवाल को नसीहत, मुंह बंद रखें तो अच्छा
Latest News


मंत्री की केजरीवाल को नसीहत, मुंह बंद रखें तो अच्छा

Central minister attack on kejriwal share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, फतेहपुर। सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सबूत मांगे थे। इस पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केजरीवाल को पॉलिटिकल मामलों की समझ नहीं है। जब बोलना ना आए, तो चुप रहना ही ठीक होता है। इसके साथ ही शहर के कुछ वकीलों ने सीएम केजरीवाल पर केस फाइल करने की मांग की है। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इनकी मानसिकता ठीक नहीं है। अगर हमें देश की सेना पर विश्वास नहीं है, तो किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। केजरीवाल इस समय पाकिस्तानी मीडिया में हीरो बने हुए हैं। शायद उन्हें यह नहीं मालूम की चुनाव भारत के पंजाब में होने वाला है। वह बयान तो ऐसे दे रहे थे जैसे कि उनको पाक के पंजाब में चुनाव लडऩा हो। कहा कि डायन भी एक घर छोड़ देती है। सेना पर सवाल उठाने वाले पर देशद्रोह का केस बनता है। अरविंद को यह अहसास हो गया है कि पीएम का कद बढ़ता जा रहा है और उनका पीएम बनने का सपना शायद इस जन्म में पूरा न हो। इसलिए वह पाक को सपोर्ट करने वाला बयान दे रहे हैं। 

Central minister attack on kejriwal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी