इंडिया न्यूज सेंटर, मुजफ्फरनगर : गांव फुलत के मदरसा शाह-एह-उल्लाह में एक अमानवीय घटना सामने आई है। यहां दस वर्षीय छात्र को तीन दिन तक जंजीर में बांधकर रखा गया। प्रताडऩा से दुखी होकर छात्र आत्महत्या के इरादे से मदरसे से भाग गया। बाद में परिजन उसे अपने साथ ले गए। परिजनों का कहना है कि नशे की लत छुड़ाने और उसे भागने से रोकने के लिए उसके साथ सख्ती की गई। गांव फुलत में ग्रामीण रजबाहे के पास सुबह सैर पर जा रहे थे तभी उन्होंने इस बच्चे के दोनों पैरों में जंजीर बंधी देखी तो चौंक गए। पूछताछ की तो छात्र ने अपना नाम शाहवेज पुत्र मुरसलीन निवासी नावला बताया। उसने बताया कि वह फुलत के मदरसा शाह एह उल्लाह में 4 दिसंबर को ही दाखिल हुआ है। उसे मदरसे में तीन दिन से जंजीर से बांधकर रखा गया और पिटाई भी की गई। इस कारण दुखी होकर वह रजबाहे में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है।