इंडिया न्यूज सेंटर, केन्द्रपाड़ा, ओड़िशाः ओड़िशा के केन्द्रपाड़ा जिले की राजकणिका तहसील के अंतर्गत सियालिया में एक मंदिर के पास मधुमक्खियों के हमले में कम से कम 15 श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। श्रद्धालुओं ने जैसे ही पूजा के लिए अगरबत्तियां जलाईं, उसके धुंऐ से पास में स्थित बरगद के पेड़ पर बने छत्ते से मधुमक्खियां निकल आईं और उन्होंने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। मंदिर के पुजारी सरत कुमार पाती ने कहा कि इस घटना के चलते पूजा एक घंटे से अधिक समय के लिए रोक दी गई। घायलों का स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और घायल हुए सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।