इंडिया न्यूज सेंटर,भोपाल: मध्य प्रदेश के आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी स्कूल टीचर्स को ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। ड्रेस कोड के तौर पर एप्रन पहना जाएगा जिसमें स्कूल टीचर की नेम प्लेट लगी होगी। सरकार ने हाल ही में यह ड्रेस कोड सरकारी कॉलेज, नगर निकाय और जिला कलेक्टर स्टाफ के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने बताया कि, मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा जिसमें टीचर्स के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। ड्रेस कोड लागू करने का उद्देश्य शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की पहचान दिलाना है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग एप्रन ड्रेस का रंग और डिजाइन तैयार करने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान से मदद लेगा। अधिकारियों ने बताया कि 4 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शाह की आगामी बैठक से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।